Site icon NewSuperBharat

टोहाना विधानसभा क्षेत्र के 14 गांवों में साढ़े सात करोड़ रुपये से बनेंगे सामुदायिक केंद्र

टोहाना / 19 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा ने टोहाना विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से 14 गांवों में सामुदायिक केंद्रों सहित शिवधाम योजना और फिरनी को पक्का करने के विकास कार्य होंगे। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि 14 गांवों में सात करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक केंद्रों का निर्माण करवाया जाएगा, जिनमें से गांव इंदाछोई और नाढोड़ी में 75-75 लाख रुपये की लागत से दो सामुदायिक केंद्र, गांव गाजुवाला, डांगरा, चंदड़ खुर्द, नन्हेड़ी, अमानी, नांगला, बोस्ती, भुंदड़ा, म्योंद कलां, करंडी, ढेर, मुंदलिया में 50-50 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक केंद्रों का निर्माण करवाया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि गांवों की फिरनी को पक्का करने सहित अन्य विकास कार्यों के लिए भी 7 करोड़ 62 लाख 66 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। इस राशि से गांव शक्करपुरा, ढेर, गुल्लरवाला, दमकौरा, चितैण, गरनु, मामुपुर, गाजुवाला, भिमेवाला, नन्हेड़ी व फतेहपुरी में फिरनियों का निर्माण करवाया जाएगा। गांव पारता में 27 लाख 61 हजार रुपये की राशि से शिवधाम योजना के तहत विभिन्न विकास कार्य होंगे। गांव मादुवाना में भी 5 लाख 28 हजार रुपये की लागत से शिवधाम योजना के तहत विकास कार्य करवाए जाएंगे। गांव दिवाना में 28 लाख 52 हजार रुपये से कब्रिस्तान की चारदीवारी बनाई जाएगी। इसके अलावा तीन करोड़ 17 लाख 43 हजार रुपये की लागत से गांव रहनवाली, पूर्णमाजरा, लोहाखेड़ा में फिरनी पक्की होगी। गांव चिल्लेवाल में भी 46 लाख 65 हजार रुपये की लागत से फिरनी को पक्का करने सहित अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे।

Exit mobile version