January 22, 2025

भारत को विकसित व आत्मनिर्भर राष्ट्र हम सब मिलकर बना सकते हैं : अतिरिक्त उपायुक्त व जिलाध्यक्ष

0

फतेहाबाद / 16 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

शनिवार को जिले के गांव हिजरावां खुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एडीसी डा बह्मजीत सिंह रांगी, जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा सहित विभिन्न समाज, संगठनों के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधा प्रसारण कार्यक्रम को देखा व सुना। अतिरिक्त उपायुक्त डा बह्मजीत सिंह रांगी, सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा, जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा व अन्य अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण किया और विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका फूल मालाओं और गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया।

संयुक्त रूप से उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़े विजन के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु बनकर दुनिया का मार्गदर्शन करेगा। भारत को विकसित व आत्मनिर्भर राष्ट्र हम सब मिलकर बना सकते हैं। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधा प्रसारण कार्यक्रम को एडीसी, जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों संग उत्साह के साथ देखा व सुना गया। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में पात्र लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर कनेक्शन जारी किया तथा अन्य योजनाओं का लाभ भी मौके पर ही उपलब्ध करवाया गया।

ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ओर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्य की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था को कायम किया गया है, जिसमें वंचित वर्ग के लोगों के घर द्वार पर योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ पहुंच रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य भी केंद्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं के सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाना है।

जिला में सांयकालीन कार्यक्रम में शहीदांवाली, सरवरपुर, रोजावाली व ललौदा आदि गांवों में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधा प्रसारण कार्यक्रम को देखा व सुना। इस अवसर पर निर्मल सिंह, जगदीश शर्मा, राज कुमार, जोगिंद्र नंदा, शिवदयाल गढ़वाल, शिव जोधा, अरविंद सिहाग, पुरषोतम, लक्ष्मण दास, पुरषोतम सिंह, दिनेश भारती, रणधीर सिंह, योगेश, गुलशन, अरुण शर्मा, बब्बू रतनगढ़, रमेश कुमार, प्रवीन कुमार, मांगे राम, दिनेश रताटिबा, सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *