January 22, 2025

ललौदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा संवाद कार्यक्रम सुना गया

0

टोहाना / 16 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल से जल योजना से घर-घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जा रहा है। टोहाना क्षेत्र में 250 करोड़ की लागत से पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ की है। लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए नहरी आधारित जलघरों का निर्माण किया गया है। समैन गांव में भी भाखड़ा का पानी पेयजल के लिए उपलब्ध कराया गया है। वे शनिवार को गांव समेन में विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्यअतिथि ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जल जीवन मिशन की ‘हर घर नल से जल’ योजना के माध्यम से नल कनेक्शन देकर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का काम किया। सरकार प्रदेश में ‘जल’ को जीवन मिशन बना रही है।

गांव के विकास के लिए करें राजनीति:-

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि राजनीति सिर्फ़ लोगों के कल्याण और गांव के विकास के लिए होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग विरोध की राजनीति कर रहे है, जिससे क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय लोगों से किए वायदों पर काम शुरू किया है। व्यवस्था परिवर्तन की राजनीति की हैं। भ्रष्टाचार को समाप्त कर सबको साथ लेकर विकास की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि वे बड़े गर्व से कह सकते है की आज टोहाना विकास के मार्ग पर आगे बढ़ा हैं। कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए गए है, जिससे इलाक़े की तक़दीर और तस्वीर बदलेगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश के माध्यम से लाभार्थियों को किया प्रोत्साहित:-

 मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया। एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, योगाभ्यास, क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टाल, पीएम उज्ज्वला योजना, मेरा भारत पंजीकरण हेल्प डेस्क, एक्स सर्विस मेन व सर्विस मैन के लिए हेल्प डेस्क भी लगाई गई। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया। 

भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाने का लिया संकल्प:-

 ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और सभी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि ‘ भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित हुई ये गतिविधियां:-

 ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लोक कलाकारों द्वारा लोकगीतों से आमजन को जागरूक किया गया। प्रगतिशील किसानों व प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के विचार सांझा करने के साथ प्रोत्साहित, कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा ड्रोन प्रदर्शन, नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण, स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर सहित अनेक गतिविधियां आयोजित हुईं।

 इस मौके पर एसडीएम प्रतीक हुड्डा, डीएसपी शमशेर सिंह, बीडीपीओ हुक्म चन्द, बीईओ राम रत्न, चेयरमैन सुरेंद्र कुमार, चेयरमैन भुना ब्लॉक महेन्द्र, विनोद बबली, मनोज बबली, एडीओ सुमन, कृषि विषय विशेषज्ञ रामेश्वर दास, ईश्वर सिंह पूर्व सरपंच, जगजीत, सत्यवान, जसवीर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *