January 22, 2025

विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा के तहत गांव नन्हेड़ी व जापतेवाला में कार्यक्रम आयोजित

0

टोहाना / 11 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम के तहत सोमवार को गांव नन्हेड़ी व जापतेवाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा बीज विकास निगम डायरेक्टर मनोज बबली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण किया। खंड विकास पंचायत अधिकारी हुकुम व खंड शिक्षा अधिकारी राम रत्न ने ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई।

   मनोज बबली ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। साढ़े नौ सालों में केंद्र सरकार और 9 सालों में प्रदेश सरकार की जो योजनाओं से यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडक़र लाभान्वित किया जा रहा है। वर्तमान सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। 

   विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गांवों में बहुत से विकास कार्य करवाए है। उन्होंने कहा कि आज गांव में शहरों की तर्ज़ पर विकास कार्य करवाये जा रहे। गांव में ईलाइब्रेरी, जीम, महिला संस्कृतिक केंद्र सहित आधुनिक सुविधाएं गांव में उपलब्ध कारवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए अविलंब समाधान करवाया।

        कार्यक्रम में बच्चों द्वारा हरियाणवी गीतों व डांस के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले ने ‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ कार्यक्रमों में’ विकास गीतों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। एलईडी युक्त वैन में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व प्रगतिशील किसान अमरजीत सिंह पुत्र ब्रह्मानंद व राकेश कुमार पुत्र किसन दास, गुरप्रीत सिंह, महिमा सिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया व उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर दिए। इस मौके पर बीडीपीओ हुक्म चन्द, बीईओ राम रत्न, विषय विशेषज्ञ संजय सेलवाल, सुपरवाइजर सुमन मलिक सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *