विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव गिलां खेड़ा में हुआ जोरदार स्वागत
फतेहाबाद / 30 नवंबर / न्यू सुपर भारत
विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले गांव गिलां खेड़ा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने यात्रा का किया जोरदार स्वागत। कार्यक्रम में उपमंडलाधीश राजेश कुमार व एडवोकेट प्रवीण जोडा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों को जानकारी देना है ताकि ज्यादा से ज्यादा जनता योजनाओं का लाभ उठाए। इस मौके पर उन्होने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया।कार्यक्रम में एसडीएम राजेश कुमार व एडवोकेट प्रवीण जोडा ने संयुक्त रूप से कहा कि कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के मकसद से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है ताकि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजना पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी आउटरीच पहल है। यह यात्रा देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। उन्होने कहा कि इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी ताकि उनके प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इसका लाभ उठा सकें। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य स्कीमों की जानकारी दी जा रही है और मौके पर ही पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीमें शुरु की हैं और ऐतिहासिक निर्णय लिए है।इस मौके पर उपस्थित लोगों को संविधान के पालन करने की शपथ दिलाई, वहीं विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उज्जवला योजना के तहत पात्र परिवारों को गैस कनैशन भी जारी किए। इस कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से लाभार्थियों ने सरकारी योजनाओं से जुड़े अपने अनुभव को भी साझा किये।
इस संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा क्रियांवित किए जा रहे विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों को एलसीडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जा रहा है और योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों का बयान भी दिखाया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी एलसीडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर बीडीपीओ अनिल बिश्रोई सरपंच प्रतिनिधि धीरज, सिंगारा सिंह,आनंदस्वरूप,पाला सिंह, राजेश कुमार,राजेन्द्र,महेन्द्र, मदन लाल इन्द्राज मोंगा, रामचन्द्र, सौरभ, रमेश, रामकुमार,सुदामा शास्त्री सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।