फतेहाबाद खण्ड के गांव बिसला व बरसीन में जनता के बीच पहुंची ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा
फतेहाबाद / 8 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत फतेहाबाद खण्ड के गांव बिसला व बरसीनमें आयोजित कार्यक्रमो मे बतौर मुख्य अतिथि विधायक दुड़ाराम ने शिरकत की और विकसित भारत संकल्प की ग्रामीणों को शपथ दिलाई। विधायक ने ग्रामीणों को सरकारकी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभान्वित किया ।
उन्होने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई जिसका देशवासियों को सीधा लाभ हो रहा हैं।
विधायक ने कहा कि सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत हैअंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र हैसरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि समाज के विकास में ही राष्ट्र का विकास है। सभी नागरिक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान दे।
कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं।
संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी वैन से सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिला परिषद चेयरमैन सुमन खिचड़, राजपाल बैनीवाल, अनिल सिहाग, एडवोकेट प्रवीण जोड़ा, सुमित गोदारा. चेयरमैन पंचायत समिति पूजा रानी, एसडीओ भीम कुल्हडिया, गजेन्द्र, सरपंच विकास, विष्णु नैन, सरपंच रामेश्वर दास, राम कुमार मैहरा, कालू राम बरसीन, राजकुमार कम्बोज, राजेश बौद्ध, ऋषि गोयल, सौरभ, सन्दीप बिसला, अशोक कुमार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।