Site icon NewSuperBharat

जिला में सीईटी- ग्रुप डी परीक्षा के दूसरे दिन 32832 परीक्षार्थियों में से 23066 ने दी परीक्षा

फतेहाबाद / 22 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में सरकार की हिदायतानुसार जिला में दो दिवसीय 21 व 22 अक्टूबर को सीईटी – ग्रुप डी की परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शिता सहित सुचारू रूप से संपन्न हुई। जिला में उपायुक्त के आदेशों की पालना में परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने कत्र्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठा से किया।

जिला में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर रविवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की सीईटी-ग्रुप डी की परीक्षा में 32832 परीक्षार्थियों में से 23066 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 9766 परीक्षार्थी अनपुस्थित रहे। ग्रुप डी की सुबहकालीन सत्र में 10 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित करवाई गई परीक्षा में 16416 परीक्षार्थियों में से 11458 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 4958 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार से सायंकालीन सत्र में 3 बजे से 4.45 बजे तक आयोजित करवाई गई परीक्षा में 16416 परीक्षार्थियों में से 11608 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 4808 अनुपस्थित रहे।

जिला में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए जैमर व कैमरे इत्यादि लगाए गए थे, ताकि किसी प्रकार की इलैक्ट्रोनिक्स डिवाइस का प्रयोग न हो सके। परीक्षार्थियों के केंद्र में प्रवेश से पहले उनकी मैटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई है। इसके उपरांत आंखों की स्कैनिंग के उपरांत अन्य औपचारिकताएं पूर्ण की गई। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की आधार-आधारित बायोमैट्रिक प्रणाली, दस्तावेजों की जांच उपरांत उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की गई। कानून व्यवस्था के लिए हर परीक्षा केंद्र पर उचित संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।

Exit mobile version