Site icon NewSuperBharat

प्रशासनिक अधिकारियों ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

फतेहाबाद / 21 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

जिला में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा शनिवार को आयोजित करवाई गई सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) -ग्रुप डी की पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा को पारदर्शिता व निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। पहले दिन 32832 परीक्षार्थियों में से 22626 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 10206 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। ग्रुप डी की सुबहकालीन सत्र में 16416 परीक्षार्थियों में से 11274 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 5142 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार से सायंकालीन सत्र में 16416 परीक्षार्थियों में से 11352 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 5064 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। शनिवार को जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबहकालीन सत्र में 10 बजे से 11.45 बजे तक तथा सायंकालीन सत्र में 3 बजे से 4.45 बजे तक गु्रप डी की यह परीक्षा आयोजित करवाई गई।

गु्रप डी की परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए ड्यूटी मैजिस्टेट्र सहित अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए परीक्षा केंद्र में बनाए गए कंट्रोल रूम, परीक्षा में उपस्थित तथा अनुपस्थित परीक्षार्थियों की जानकारी इत्यादि ड्यूटी पर तैनात केंद्र अधीक्षकों से ली। कानून व्यवस्था के लिए हर परीक्षा केंद्र पर उचित संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया और परीक्षा केंद्रों की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है।

परीक्षा केंद्रो की 200 मीटर की परिधि में सभी फोटोस्टेट की मशीनें बंद रही और रविवार को भी परीक्षा केंद्रों के पास फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेगी। उल्लंघना करने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जर्वर भी लगाए गए जोकि समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर किसी प्रकार की अनियमितता न हो यह सुनिश्चित किया गया था।

Exit mobile version