February 7, 2025

बच्चों को गुड टच व बैड टच की जानकारी होना जरूरी : मीना शर्मा

0

फतेहाबाद / 20 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

जिला में हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पंचकुला के सदस्य मीना शर्मा और मांगे राम द्वारा स्कॉलर कॉन्वेंट स्कूल में जागरूकता कैंप लगाया गया जिसमें उन्होंने बच्चों व अध्यापकों को संबोंधित करते हुए बताया कि बच्चे हर छोटी बड़ी बातें अपने माता-पिता से हर रोज सांझा करें ताकि कोई अनहोनी न हो। अधूरी जानकारी होने के कारण बच्चों के साथ अधिक शोषण होता है। अगर बच्चा समय रहते शोषण संबंधी जानकारी माता-पिता या अध्यापकों को दें तो वे शोषण से बच सकते हैं। इसके इलावा बच्चों को अपने भरोसेमंद को ही सारी जानकारी देनी चाहिए। बच्चे के साथ शोषण जानकार या नजदीक ही करते है। इसलिए जागरूकता में ही बचाव है।

इसके बाद डॉ. मांगे राम द्वारा बाल अधिकार पर जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों व अन्य कर्मचारियों को भी पोक्सो एक्ट की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। अगर उनको बच्चा कुछ बताना चाहता है तो उसको अनसुना न करें। इसके अलावा स्कूलों में सुझाव पेट्टिका होनी चाहिए और चाइल्ड हेल्पलाइन व पुलिस हेल्पलाइन नंबर सूचना पट पर लिखे होने चाहिए। इसके अलावा शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में काउंसलर अनिवार्य होना चाहिए ताकि बच्चे अपने मन की बात शेयर कर सकें।

इसके अलावा लीगल आफिसर बृजेश सेवदा, बाल कल्याण समिति चेयरमैन नरेन्द्र मोंगा, बाल संरक्षण अधिकारी सुरजीत बाजिया ने भी जेजे एक्ट, पोक्सो एक्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन, स्पोनसरशिप आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्कूल प्रधानाचार्य भावना ने पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया व प्रबन्धक शैलेन भास्कर ने सभी का धन्यवाद करके प्रोग्राम का समापन किया। इस मौके पर कार्यक्रम में उप-पुलिस अधीक्षक कुलवंत सिंह, शिक्षा विभाग से तरूण गेरा, ट्रैफिक एसआई हेतराम, जिला बाल संरक्षण अधिकारी शिव कुमार, एन्टी हयूमन ट्रैफिक यूनिट इंचार्ज महेन्द्र दहिया व टीम से रघुबीर सिंह, अमित कुमार व रवि दत्त, सदस्य बाल कल्याण समिति सतबीर सहित स्कूल स्टाफ व बच्चे कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *