November 24, 2024

कृषि विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को दी फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी

0

फतेहाबाद / 20 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

कृषि विभाग की ओर से गां धांगड़ व मताना के राजकीय विद्यालयों में फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में उपमण्डल कृषि अधिकारी डॉ. भीम सिंह ने फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने मोटे अनाज का प्रयोग, फसल चक्र आदि के बारे में भी बताया।उन्होंने बताया कि किसान पराली व फसल अवशेषों का सही और वैज्ञानिक तरीके से प्रबन्धन करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष को आग लगाने से मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों, सूक्ष्मजीव व मित्र कीटों का नाश होता है।

उन्होंने कहा कि किसान पराली प्रबन्धन के लिए सुपर सीडर, जीरो ड्रिल, हैप्पी सीडर व रोटा वेटर का प्रयोग करके अवशेषों को खेत में ही मिलाए। पराली प्रबंधन करने पर सरकार द्वारा प्रति एकड़ 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। प्रोत्साहन राशि के लिए किसान कृषि विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन पर पर आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर विषय विशेषज्ञ डॉ. सुभाष चन्द्र लोहान, कृषि विकास अधिकारी अमित कुमार, एटीएम मोनू व कृषि सुपरवाइजर मनोज बिश्नोई आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *