January 22, 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी के छात्र तकशील यादव ने क्षेत्रीय विज्ञान कांग्रेस में पाया पहला स्थान

0

फतेहाबाद / 20 सितंबर / न्यू सुपर भारत

जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी में कक्षा 11वीं के 13 वर्षीय छात्र तकशील यादव ने बिडला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (बिट्स पिलानी) एवं केन्द्रीय इलेक्टेनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीईईआरआइ) पिलानी में 11 से 15 सितंबर तक नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित क्षेत्रीय विज्ञान कांग्रेस में भाग लेते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी में हरियाणा, राजस्थान एवं दिल्ली के 58 नवोदय विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करके तकशील यादव ने विद्यालय के साथ-साथ फतेहाबाद व हरियाणा का नाम रोशन किया।

नवोदय विद्यालय समिति संभागीय कार्यालय जयपुर के अंतर्गत 58 नवोदय विद्यालयों के 112 विद्यार्थियों ने इसमे भाग लिया जिसमें विभिन्न विषयों के मॉडल प्रदर्शित किए गए व प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्र तकशील यादव ने अपने मॉडल के माध्यम से ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत-सौर ऊर्जा एक बेहतर नवीकरणीय ऊर्जा के विषय पर अपनी प्रस्तुति व संकल्पना प्रस्तुत की। इस मॉडल के अंतर्गत तकशील यादव ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व व भारतवर्ष में बिजली की कमी तथा कटौती एक आम बात है।

बिजली के अन्य ऊर्जा स्रोत की कमी भी है। इसके विकल्प में इन्र्वटर व बैटरियां है परन्तु इनका रख रखाव खर्चीला हैं। अत: एकमात्र उपाय के रूप में सौर ऊर्जा ही विकल्प है। वर्तमान में सौर ऊर्जा सौर पैनलों द्वारा ली-आयन बैटरी में संग्रहण कर उसका उपयोग किया जा सकता है। प्रदर्शन में तकशील यादव ने बताया कि एक सामान्य घर में उपयोग होने वाली सौर ऊर्जा को कैसे उपयोग में लाया जाएं तथा सौर प्रणाली किस प्रकार काम करती है। इस प्रणाली को डोवर सोलर हाउस के नमूने द्वारा प्रदर्शित व संचालित रूप में दिखाया गया।

छात्र तकशील यादव की सफलता एवं उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य अनूप सिंह, उप-प्राचार्या कुसुम गुप्ता व समस्त स्टाफ ने प्रसन्न्ता व्यक्त की। इससे पहले तकशील यादव ने मात्र 13 वर्ष की आयु में सीबीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था तथा हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित नेशनल-मीन्स-कम-मेरिट-स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) में पूरे हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *