February 7, 2025

बच्चे देश के भावी कर्णधार : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

0

फतेहाबाद / 19 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

बच्चे देश के भावी कर्णधार है। बचपन से ही बच्चों के रहन-सहन, खानपान, शिक्षा-दीक्षा आदि पर अभिभावकों व अध्यापकों को विशेष ध्यान देना चाहिए। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व सामाजिक कौशल के लिए भी उत्साहित करना है। यह बात उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष अजय सिंह तोमर ने वीरवार को स्थानीय बाल भवन के प्रांगण में आयोजित करवाई जा रही प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने रिबन काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा स्थानीय बाल भवन में 16 से 23 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं का जिला स्तर पर आयोजन किया जा रहा है।

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा बहुत ही सराहनीय है। बाल भवन द्वारा चलाई जा रही सभी गतिविधियों, क्रियाओं व कार्यक्रमों हेतु प्रशासन द्वारा हर तरह का सहयोग दिया जाएगा। बाल भवन द्वारा बच्चों, लड़कियों व गरीब/जरूरतमंद महिलाओं के उत्थान व सर्वांगीण विकास हेतु बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत योजनाएं चलाई है।

चलाई गई योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देना संबंधित विभाग की जिम्मेवारी है। उपायुक्त ने कहा कि जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व है। इसलिए हर बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि बेहतर जीवन यापन करने के लिए सामाजिक कौशल व स्वास्थ्य के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। उपायुक्त ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक जिले के लगभग 150 स्कूलों के लगभग 2000 बच्चों ने हिस्सा लिया है। इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य हरबन्स लाल सेठी, ईश्वर देवी, ओपी कादयान सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी व उनके अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *