स्थानीय बाल भवन में नगराधीश सुरेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
फतेहाबाद / 17 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा स्थानीय बाल भवन में राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है। नगराधीश सुरेश कुमार दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न आयु वर्ग अनुसार किया जा रहा है। जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्ले मॉडलिंग, फैन्सी ड्रैस, सुलेख, बेस्ट ड्रामेबाज इत्यादि प्रतियोगिताओं का प्रथम ग्रुप के बच्चों हेतु जिसमें कक्षा प्रथम से पांचवीं तक के बच्चों के लिए आयोजन किया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इन प्रतियोगिताओं में जिले के अलग-अलग स्कूलों के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया।
जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जोनल स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाया जाएगा तथा इसके उपरांत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाया जाएगा। इस अवसर पर लेखा अधिकारी राजेश गोयल, कार्यक्रम अधिकारी सुखजिन्द्र सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद रहे।