December 28, 2024

फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 27 अक्टूबर को

0

फतेहाबाद / 17 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 27 अक्टूबर को प्रकाशित किया जाएगा। एक जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु को आधार मानकर मतदाता सूची बनाई जाएगी। मतदाता सूची के संशोधन के विषय में अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने बैठक लेकर स्वस्थ मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिए।
लघु सचिवालय के सभागार में हुई बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने कहा कि 27 अक्टूबर को जिला की मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक दावें व आपत्तियां ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान नये वोट बनाने, नाम का शुद्धिकरण, वोट कटवाने आदि प्रक्रियाएं की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूची को बनाने के लिए 4 व 5 नवंबर तथा 2 व 3 दिसंबर को विशेष कैंपेन भी किया जाएगा। नागरिक इस अभियान में फोटोयुक्त मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को दावें व आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा और 5 जनवरी, 2024 को अंतिम फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे निर्वाचन साक्षरता के लिए स्कूली बच्चों की गतिविधियां आयोजित करवाए। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों और कॉलेज में 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले विद्यार्थियों के वोट बनाए जाए।

मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन 27 अक्टूबर के दिन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की जागरूकता रैली आयोजित की जाए। ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए एडीसी ने कहा कि महिला मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आंगनबाड़ी वर्कर प्रत्येक घर में वोट बनवाने का प्रचार करें और उन्हें प्रेरित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभी आशा वर्कर के माध्यम से इस अभियान में प्रचार प्रसार करें।

एडीसी डॉ. रांगी ने सभी कॉलेज प्राचार्यों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने कॉलेज में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें और इसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय में भेजे। नोडल अधिकारी कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के वोट बनाना सुनिश्चित करेंगे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि जागरूकता के लिए नाटक प्रतियोगिता, प्रस्ताव लेखन, भाषण व रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। बैठक में डीईओ दयानंद सिहाग, डिप्टी सीएमओ डॉ. कुलदीप गौरी, चुनाव तहसीलदार राज कुमार सिहाग, रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर, बीईओ रामबाई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *