फतेहाबाद / 20 सितंबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बुधवार को नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद का दौरा किया और सुविधाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने ओपीडी, विशेष नवजात देखभाल इकाई, आईसीयू, महिला व पुरूष वार्ड आदि का दौरा किया और स्वास्थ्य सेवाओं को जांचा। उपायुक्त ने मरीजों से बातचीत भी की।उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों को बेेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाए। अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था को सुचारू रखे। आने वाले मरीजों को सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई दवाईयां दी जाए। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी ली और उनकी समीक्षा की।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम के प्रति जागरूकता के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार की गतिविधियां सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू के लारवा की पहचान और उसके निवारण व ईलाज के सभी आवश्यक प्रबंध करें। फोगिंग करवाए, इसके लिए पंचायती राज और स्थानीय निकाय विभाग के साथ तालमेल रखे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बाढ़ आई हुई थी, इसलिए जल-जनित बीमारियां पनपने का अंदेश होता है। उन्होंने कहा कि जहां बाढ़ का पानी खड़ा है, वहां पर मच्छर न पनपने, इसके लिए वहां पर दवाई का छिडक़ाव करें और यह प्रक्रिया निरंतर चलनी चाहिए।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जिला में एनीमिया की स्थिति की भी समीक्षा की और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि एनीमिया की पहचान के लिए स्कूलों में निरंतर चेकिंग करें। आंगनबाड़ी केंद्रों में एनीमिया दूर करने की दवाई उपलब्ध करवाए। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियां उपलब्ध करवाई जाए और उनके हीमोग्लोबिन की जांच करें। खून की कमी के लक्षण होने पर उन्हें जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं दी जाए। उन्होंने जिला में तैनात सभी आठ आरबीएस टीमों को एक्टिव मोड पर रखने के निर्देश देते हुए स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य जांच पर विशेष फोक्स करने के आदेश दिए।
उपायुक्त ने आयुष्मान भव योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान के तहत चल रहे सेवा पखवाड़ा में जरूरी सभी प्रकार की गतिविधियां करें। लोगों को आयुष्मान भव योजना के लाभ के साथ-साथ वंचितों के कार्ड बनवाना भी सुनिश्चित करें। जिला में जो व्यक्ति इस योजना के तहत कार्ड नहीं बनवाए पाए है, उनके कार्ड इस सेवा पखवाड़ा के तहत बनाए जाए। इस अवसर सीटीएम सुरेश कुमार, सीएमओ डॉ. सपना गहलावत, डिप्टी सीएमओ डॉ. कुलदीप गौरी, एसएमओ डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. जय प्रकाश, डॉ. गिरीश सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।