फतेहाबाद / 13 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने कहा है सभी विभाग जिला में डी-प्लान के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्य समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरे कराना सुनिश्चित करें ताकि बजट लेप्स न हो। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होने पर विकास कार्य के बिल और पूर्णता प्रमाणपत्र 31 जनवरी तक हर हाल में भिजवाए।
एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी लघु सचिवालय सभागार में जिला में डी-प्लान के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डी प्लान से जुड़े विकास कार्य शुरू करने से पहले तैयार ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर काम करें। एडीसी ने निर्देश दिए कि डी-प्लान के तहत मिलने वाली अनुदान राशि का पूर्ण सदुपयोग निर्धारित वित्त वर्ष में ही करें तथा डी-प्लान के अंतर्गत कराए जाने वाले विकास कार्य समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।
उन्होंने विकास कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग विकास कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे करवाते हुए 31 जनवरी तक बिल प्रस्तुत करें। उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विकास कार्यों में देरी स्वीकार नहीं की जाएगी।