टोहाना / 12 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली बाईपास पर बनाए जा रहे नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए 15 अक्टूबर को पहले नवरात्रि पर करेंगे भूमि पूजन करेंगे। उन्होंने टोहाना क्षेत्र वासियों से किया आह्वान किया की इस महत्वपूर्ण सौगात ओर इस शुभ कार्य के अवसर पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि पहले नवरात्रि के शुभ अवसर पर टोहाना क्षेत्र में बहुत बड़ी सौगात के रूप में नए बस स्टैंड का काम शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नया बस स्टैंड बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगा जिससे टोहाना शहर में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। बस स्टैंड निर्माण के लिए 6 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। बाईपास पर बनाए जा रहे दो मंजिला बस स्टैंड के निर्माण पर लगभग 24 करोड रुपए की लागत आएगी।