फतेहाबाद / 11 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सौजन्य से हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव से प्राप्त दिशा निर्देशों की अनुपालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के आदेशानुसार विश्व मानसिकता दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कैंपों की निरंतरता में बुधवार को बीघड़ रोड स्थित पुनर्वास केंद्र में मानसिक रोग व उनका निवारण विषय पर शिविर का आयोजन किया गया। इस मानसिक रोग व उनका निवारण विषय शिविर में पैनल अधिवक्ता सुमन लता ने विश्वास पुनर्वास केंद्र में रह रहे मानसिक रोगी व मंदबुद्धि बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों बारे आवश्यक जानकारियां प्रदान की।
शिविर के दौरान पैनल अधिवक्ता सुमलता ने मानसिक रोगी व मंदबुद्धि बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं बारे जानकारी प्रदान की। इस शिविर में 30 मंदबुद्धि बच्चों की काउंसलिंग की गई। उन्होंने पुनर्वास केन्द्र में रह रहे मंदबुद्धि बच्चे, मानसिक रोगी व असहाय लोगों को अपने अधिकारों के बारे में कानूनी जानकारी प्रदान की और बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना बहुत जरूरी है और यह हमारा कर्तव्य बनता है कि मंदबुद्धि बच्चों व मानसिक रोगी एवं असहाय लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रहना चाहिए एवं आवश्यकता अनुसार उनके स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर करनी चाहिए।