बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चिंदड़ के आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन
फतेहाबाद / 10 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में गांव चिंदड़ के आंगनबाड़ी केंद्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य घटते लिंगानुपात को बढ़ाने बारे महिलाओं को जागरूक करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुपरवाइजर नीतू जैन ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने व घटते लिंगानुपात को बढ़ावा देने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेटी जन्म पर कुआं पूजन करवाए। बेटी को समान शिक्षा, समान अधिकार दें।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बेटिओं के लिए आपकी बेटी हमारी बेटी, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना व सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है। भविष्य को बचाना है तो लिंगानुपात बढ़ाना जरुरी है।कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ अशोक सैनी ने बताया कि गांव में यदि कोई लिंग जांच करवाता है तो उसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और एक लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा और यदि कोई गर्भवती महिला डिकोए बनने के लिए तैयार हो जाती है तो उसे 25000 रुपये दिए जाएंगे। इस अवसर पर सरपंच सुमित गोदारा, पंच किरण गोदारा, बगीचा देवी और आंगनबाड़ी वर्कर नीतू, सुमन, अंजू बाला, सरोज, नमीना और सभी हैल्पर व 50 से अधिक महिलाएं उपस्थित रही।