Site icon NewSuperBharat

पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाए संबंधित कर्मचारी: एसडीएम प्रतीक हुड्डा

टोहाना / 10 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित कर्मचारी व अधिकारी कड़ी निगरानी रखें। किसानों को पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताएं और उन्हें पराली को जलाने की बजाए इसके उचित निपटान बारे जागरूक किया जाए।एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने मंगलवार को पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए डांगरा रोड़ स्थित किसान रेस्ट हाउस में कृषि अधिकारियों, पटवारी व ग्राम सचिव के साथ बैठक कर जरूरी दिशानिर्देश दिए। उन्होंने संबंधित कर्मचारी से कहा कि बैलर व अन्य कृषि उपकरण जो पराली प्रबंधन करने में सहायक उनकी पूरी सूची अपने पास रखे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी यह भी सुनिश्चित करे कि बैलर कौन से गांव में चल रहा है ताकि पराली प्रबंधन कर रहे किसानों को बैलर उपलब्ध कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारी प्रत्येक दिन फिल्ड में जाकर अपनी रिपोर्ट करे। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आपस में तालमेल बनाते हुए लोगों को पराली न जलाने बारे जागरूक करेंगे। किसानों को जागरूकता कैम्प के माध्यम से पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करे और कृषि उपकरणों के इस्तेमाल से फसल अवशेष प्रबंधन के लिए प्रेरित करें। किसान पराली प्रबंधन के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग करें ताकि पशुओं के लिए चारे की कमी न हो और भूमि की उपजाऊ शक्ति भी बढ़े। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी हरसेक या अन्य किसी माध्यम से पराली जलाने की सूचना मिलती है, तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच कर तुरंत कार्रवाई करें। बैठक में तहसीलदार नवनीत कुमार, बीडीपीओ हुक्म चन्द, एसडीओ एग्रीकलचर मुकेश मेहला, संजय सेलवाल, ग्राम सचिव व पटवारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version