खेल-खेल में बच्चों को सीखना समय की जरूरत: खंड शिक्षा अधिकारी राम रतन
टोहाना / 9 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
निपुण हरियाणा व बालवाटिका-3 के तहत पहली कक्षा व बालवाटिका के शिक्षकों के लिए टोहाना में खंड स्तरीय छह दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राम रतन ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चों को निपुण बनाएं और एफएलएन अभियान को निर्धारित की गई समय सीमा में पूरा करें।
खंड शिक्षा अधिकारी राम रतन ने कहा कि आज एफएलएन के तहत खेल-खेल में बच्चों को सीखना समय की जरूरत हो गई है, शिक्षक बच्चों को इस ढंग से सीखाएं ताकि पढाई को बच्चा बोझ ना समझे। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण संबंधित कक्षाओं के शिक्षकों के लिए आवश्यक है। जिसके लिए विशेषज्ञों को लगाया गया है। सक्षम सहयोगी व प्रशिक्षण शिविर के नोडल अधिकारी मुकेश सैनी व अमीर चंद मैणी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए दो समूह बनाए गए हैं। एक समूह में 28, जबकि दूसरे समूह में 29 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का समय सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक रहेगा। शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए सोनू कुमार, सुमन व मंजू गौतम को एमटी के तौर पर नियुक्त किया गया है, जबकि उक्त टीम का सहयोग करने के लिए एबीआरसी वेद प्रकाश को नियुक्त किया गया है।