Site icon NewSuperBharat

एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने मिट्टी और चावल एक कलश में एकत्रित किए

फतेहाबाद / 9 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में एनएसएस यूनिट के द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के द्वितीय चरण के तहत सभी स्वयंसेविकाओं ने मिट्टी और चावल एक कलश में एकत्रित किए। प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई है। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के तौर पर इस अभियान को पूरे देश में चलाया जा रहा है। यह अभियान पंचायत स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक चलाया जाएगा।

एनएसएस यूनिट प्रथम की प्रभारी प्रोफेसर मीनाक्षी ने छात्राओं को बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा वीरों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। स्वयं सेविकाओं के द्वारा हाथ में मिट्टी लेकर कलश में एकत्रित की गई तथा वह कलश गांव भोडिया खेड़ा की सरपंच कौशल्या देवी को भेंट किया गया। एनएसएस यूनिट द्वितीय की प्रभारी डॉ. ममता ने छात्राओं को बताया कि इस अभियान के तहत पौधे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि देश भर से लाई गई मिट्टी से सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों का स्मारक बनाया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. कविता व सारिका मौजूद रहे।

Exit mobile version