पौधारोपण कर विद्यार्थियों को दिया पेड़ पौधों की देखभाल करने का संदेश
फतेहाबाद / 6 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय, फतेहाबाद में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता व एडवोकेट द्वारका प्रसाद ने पौधारोपण करते हुए विद्यार्थियों को पेड़-पौधों की देखभाल करने का संदेश दिया और कहा कि वे पेड़ पौधे लगाने के लिए समाज को प्रेरित करें।
उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि हमारे जीवन में पेड़-पौधे कितने महत्वपूर्ण है। प्रकृति से हमें वह सब कुछ मिलता है जो हमारे जीवन के लिए अनिवार्य है। प्रकृति हमें यह सब कुछ निशुल्क देती है इसलिए हमें इसकी महत्ता को समझना चाहिए। उन्होंने प्रकृति के अनेक पहलुओं को विद्यार्थियों के सामने रखा। इस मौके पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. लखबीर कौर, डॉ. गुरनामचंद, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ममता व विस्तार व्याख्याता सारिका मौजूद रहे।