किसान रेस्ट हाऊस में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित किया गया दिव्यांगता जांच शिविर
टोहाना / 05 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सहायक उप केन्द्र एल्मिको, चनालोन, मोहाली (पंजाब) के सहयोग से डांगरा रोड़ स्थित किसान विश्राम रेस्ट हाऊस में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया।तहसीलदार नवनीत कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनों की सहायतार्थ दिव्यांग जांच के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को जांच के उपरांत उनकी जरूरत के अनुसार कान की मशीन, व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग, ट्राईसाईकल, कैलीपर सहित अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिससे पात्र दिव्यांगजन इन योजनाओं का लाभ लेकर अपना सम्मानजनक जीवन यापन कर सकते हैं।
उन्होंने क्षेत्र के पात्र दिव्यांजनों को इन योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कृत्रिम अंग लगने से दिव्यांजन दोबारा आम नागरिकों की तरह सामान्य जीवन व्यतीत कर सकते हैं। एल्मिको, मोहाली व आसरा टीम, सोनीपत ने बताया कि पैमाइश जांच शिविर के लिए भारत सरकार की हिदायतानुसार दिव्यांग व्यक्ति की यूआईडी होनी अनिवार्य है। एक दिवसीय शिविर में लाला छज्जू राम ट्रस्ट एवं मानव सेवा संगम चैरिटेबल ट्रस्ट ने भी दिव्यांगजनों का सहयोग किया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव श्याम सुन्दर, प्रधान मानव सेवा समिति सतपाल नन्हेड़ी, अपूर्वा फाउंडेशन संचालिका नेहा वर्मा, रेडक्रॉस उपाधीक्षक सुरेंद्र चुघ, जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह, सुरेंद्र कुमार, प्रदीप मांजु, मैंबर जयबीर भरपूर सहित अन्य रेडक्रॉस सोसायटी के वॉलिंटियर मौजूद रहे।