Site icon NewSuperBharat

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत डांगरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

टोहाना / 03 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

महिला एवं बाल विकास विभाग ने मंगलवार को गांव डांगरा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लिंगानुपात को बढ़ाने बारे नागरिकों को जागरूक करना।सुपरवाइजर सुमन रानी व पोषण असिस्टैंट बेंअत कौर ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करना, बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षण के उपाय, बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करना और उनकी भागीदारी बढ़ाना है। उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि लिंगानुपात का अर्थ प्रति हजार पुरूषों पर महिलाओं की संख्या के अनुपात से है।

उन्होंने कहा कि बेटियां अब खेल, शिक्षा, राजनीति सभी क्षेत्र में आगे बढ़ चुकी है। सरकार द्वारा बेटीयो के विकास एवं उत्थान के लिए सुकन्या योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी, विवाह शगुन योजना आदि अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। बेटियों को अगर पर्याप्त अवसर दिया जाए तो बेटी घर ही नहीं देश के विकास में भी अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं और पुरुषों की बराबरी कर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए यह हमारा दायित्व बनता है कि हम अपनी बेटियों को सुरक्षित माहौल दे एवं उन्हें अपने जीवन में बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए सही मार्गदर्शन करे। इस मौके पर सरपंच उर्मिला, डॉ निर्पल चंद, सीएचओ मंजू रानी व क्षेत्र की महिलाएं मौजूद रही।

Exit mobile version