Site icon NewSuperBharat

ग्रामीण सहभागिता कार्यक्रम के तहत एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी से मिला विद्यार्थियों का एक दल

फतेहाबाद / 3 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

भारतीय प्रबंधन संस्थान, रोहतक से ग्रामीण सहभागिता कार्यक्रम के तहत एमबीए प्रथम वर्ष के 20 विद्यार्थियों का दल पांच दिवसीय दौरे पर फतेहाबाद पहुंचा है। 20 विद्यार्थियों के इस दल में 8 लडक़े व 12 लड़कियां शामिल हैं। विद्याथिर्यो के इस दल ने एमएसएमई के सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह बराड़ की अगुवाई में मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी से मुलाकात की। इस दल का नेतृत्व सहायक प्रोफेसर डॉ. अभिषेक वर्मा कर रहे हैं।

एमएसएमई के उप निदेशक गुरप्रताप सिंह बराड़ ने बताया कि विद्यार्थियों का यह दल स्वास्थ्य, शिक्षा व कृषि संबंधी विभिन्न क्षेत्रों के अध्ययन के साथ-साथ सरकारी योजनाओं व नीतियों के प्रभाव को समझेंगे। विद्यार्थियों का यह दल प्रथम दिन नागरिक अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों आदि, दूसरे दिन जिले के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों तथा तीसरे दिन ग्रामीण आंचल का कृषि संबंधी डाटा एकत्रित करेंगे। इन विभागों का दौरा करने उपरांत सभी विद्यार्थी अपने विश्लेषण की एक रिपोर्ट अपने संस्थान को प्रस्तुत करेंगे।

Exit mobile version