Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने स्पॉन्सरशिप फोस्टर केयर जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना

फतेहाबाद / 3 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने लघु सचिवालय प्रांगण से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई के सौजन्य से संचालित की जा रही स्पॉन्सरशिप और फोस्टर केयर स्कीम के जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने बताया कि यह जागरूकता वाहन जिले के सभी उपमंडल व ब्लॉक में जाएगा और सभी स्कूलों में वाहन के द्वारा अवेयरनेस की जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि स्पॉंसरशिप स्कीम के तहत ग्रामीण क्षेत्र 72000 से कम व शहरी की 96000 से कम है तो वह इसके लिए आवेदन कर सकता है। कोई भी बेसहारा बच्चा व परिवार जो अपने बच्चों को पढ़ाना चाहता है और वह पढ़ाई से वंचित रह रहा है या बच्चा किसी बीमारी से ग्रस्त हो या परिवार किसी बीमारी से ग्रस्त हो या विधवा महिला इस स्कीम के तहत फायदा उठा सकते हैं। स्कीम के तहत परिवार को 4000 रुपये प्रति माह दिया जाता है। इसके अलावा फोस्टर केयर स्कीम है जिसमें कोई भी अनाथ बच्चा जो जिला बाल संरक्षण इकाई के तहत बाल आश्रम में रह रहा है और गोदनामे में नहीं गया वह इन बच्चों को परवरिश के लिए अपने पास रख सकता है। इसके लिए भी सरकार द्वारा स्कीम दी जाएगी।

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की यह स्कीम जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित की जा रही है, जिसके तहत सभी बच्चों को स्कूल से जोड़ा जाता है व उनका समय-समय पर लाभ देकर के प्रोत्साहन किया जाता है। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी शिव कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी सुरक्षित बाजिया, लीगल ऑफिसर एडवोकेट बृजेश सेवदा, महिला एवं बाल विकास विभाग से अधीक्षक परमजीत कौर, जिला बाल संरक्षण इकाई से काउंसलर कुलदीप कौर, आशा रानी, सवीना आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version