टोहाना / 02 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर गांव धारसूल में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा के कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी का सपना था कि गांवों के विकास से ही भारत का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की सोच थी कि स्वच्छता के बिना देश व प्रदेश का विकास संभव नहींं है। माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का नारा है स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत। प्रधानमंत्री जी के नारे को साकार करने के लिए हमारे देश के नागरिक स्वच्छ भारत अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री की सकारात्मक सोच को सार्थक करने के उद्देश्य से देशभर में जनसेवा को समर्पित हो सकारात्मक संदेश देते हुए सेवा पखवाड़ा मनाया गया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अगर स्वस्थ रहना है तो स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना होगा।
उन्होंने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर यह संकल्प लें कि एक साफ सुंदर देश व प्रदेश के निर्माण में अपना योगदान देंगे। इस मौके पर बाबा संत पुरी जी महाराज, परवीन गिल, जंगजीत हुड्डा, जीता नैन, सुरेश आर्य, नरेंद्र नैन, सतीश धारसूल, रामेहर धारसूल, बलदेव मदेरणा, सुखा, नानू राम, महेंद्र सिंह, बलराज सिंह, मेवा सिंह, बल्देबी, बलबीर सरपंच कुलां, रिंकू भट्टी, काला सेखों, साधा सिंह, रामफल बाजिया, जिले सिंह व कुलदीप मूंड बारला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।