January 22, 2025

स्वच्छता अभियान को निरंतर दिनचर्या में शामिल करें नागरिक: चेयरमैन सुभाष बराला

0

टोहाना / 01 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि किसी भी मुहिम के उद्देश्य को लोगों की सक्रिय भागीदारी से ही प्राप्त किया जा सकता है। हमें अपने आस-पास तथा रहने के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने के साथ-साथ अपने विचारों को भी स्वच्छ बनाना होगा ताकि एक स्वच्छ व स्वस्थ भारत का निर्माण हो। रविवार को पूरे देश में एक साथ एक ही समय पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।

     चेयरमैन सुभाष बराला ने गांव डांगरा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वयं झाड़ू लगाकर नागरिकों को सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से लेकर के कुछ लीग से हटके काम हुए हैं। इसमें पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर एकजुट होकर एकजुटता का संदेश दे रही है। प्रधानमंत्री जी ने देश में स्वच्छ वातावरण को लेकर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की उसी को लेकर पूरे देश प्रदेश में नागरिक स्वच्छ भारत अभियान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर पूरा देश सड़कों पर उतर कर सफाई अभियान में अपना योगदान दे रहा है। 

   उन्होंने कहा हमें केवल एक दिन के स्वच्छता पखवाड़े तक ही सीमित नहीं रहना बल्कि निरंतर प्रतिदिन सफाई कर आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना है। उन्होंने कहा कि वातारण के साथ साथ हमे आचार विचार एवं व्यव्हार की सफाई करें और सब मिलकर के स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत का निर्माण करने में सहयोग करे। स्वच्छता अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है जो साफ सुथरे और ह्याजेनिक माहौल को प्रमोट करता है। यह केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है ताकि हम अपने आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ और सुरक्षित बना सकें। स्वच्छता अभियान ने जल, वायु, और भूमि प्रदूषण को कम करने का भी महत्वपूर्ण योगदान किया है।

स्वच्छता अभियान का समर्थन करना और इसमें भाग लेना हम सभी की जिम्मेदारी है, जिससे हम एक स्वस्थ और हरित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। इस मौके पर सरपंच उर्मिला देवी, पूर्व चेयरमैन सुरजीत सिंह, बलराज नंबरदार, कुलदीप मुंड, एडवोकेट रतिराम, बलबीर जांगड़ा, जिले सिंह धतरवाल, मास्टर मोमान राम, कृष्ण डांगरा, राज डांगारा, हनुमान मिल, सतबीर बढ़िया, मेंबर राधेश्याम, भीम सिंह,  सतबीर फौजी, बलराज सेलवाल, कृष्णा महरिया, दिलबाग सिंह, चंद्रभान डांगरा, जिले सिंह बारला, गुरमीत डांगरा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *