January 22, 2025

स्वच्छता में जनभागीदारी कर इस मुहिम को बनाए कामयाब: दुड़ाराम

0

फतेहाबाद / 1 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से आमजन के सहयोग से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रमदान कार्यक्रम के तहत गलियों, नालियों व आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत घर, स्कूल आदि सार्वजनिक स्थानों पर सामुहिक स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। 

फतेहाबाद नगर परिषद द्वारा इस अभियान के तहत शहर में सफ़ाई अभियान चलाया गया। विधायक दुड़ाराम ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुये आम नागरिकों से इस अभियान में जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने आमजन सहित पंचायत प्रतिनिधियों से श्रमदान कार्यक्रम में बढ़चढक़र श्रमदान करने की अपील की। 

विधायक दुड़ाराम ने कहा कि सभी अपने व्यस्त समय में से थोड़ा समय स्वच्छता के लिए अवश्य निकालें और स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में सहयोग करते हुए भागीदार बनें और अपने जिला, प्रदेश व राष्ट्र को साफ और स्वच्छ बनाएं। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी गली, आस-पड़ोस, पार्क, तालाब या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर इस स्वच्छता अभियान में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि 1 घंटा श्रमदान कर स्वच्छता में भागीदार बने और अपनी स्वच्छता वाली सेल्फी स्वच्छता ही सेवा-सिटिजन पोर्टल पर अपलोड करें।

यह अभियान रतिया रोड से लेकर आशीर्वाद प्लेस वाली गली से होते हुए भट्टू रोड तक चलाया गया। इसके साथ ही नगर परिषद फतेहाबाद द्वारा अलग-अलग पांच जगह पर सफाई श्रमदान अभियान चलाया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर श्रमदान किया। यह अभियान बाल्मीकि चौक, चार मरला कॉलोनी, अशोकनगर ब्रह्मकुमारी आश्रम के पास, पपीहा पार्क के सामने तथा शहीदी स्मारक हिसार रोड पर सफाई श्रमदान महादान अभियान चलाया गया।

 विधायक दुड़ाराम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के लिए संदेश दिया था। उनके द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान ने देश में स्वच्छता व सफाई के प्रति जागरूकता में बढ़ोतरी हुई है। देश की जनता ने सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए उत्साह दिखाया। अब स्वच्छता हमारी जरूरत व दिनचर्या का हिस्सा बन गई है। अपने आस-पड़ोस से लेकर रेलवे ट्रैक तक, धार्मिक स्थानों से लेकर राजमार्गों तक, घरों से लेकर सार्वजनिक स्थानों तक कचरा मुक्त भारत का निर्माण करने में आम जन सहयोग करें। 

इस अवसर पर डीएमसी संजय बिश्नोई,

नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र खींची, उप प्रधान सविता टुटेजा, व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भादू, महामंत्री भाजपा जगदीश शर्मा, मंडल अध्यक्ष शम्मी ढींगरा, कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश, मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार, सफाई निरीक्षक महेश कुमार सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *