December 22, 2024

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गांव पिर्थला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

टोहाना / 29 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव पिर्थला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य लिंगानुपात को बढ़ाने बारे नागरिकों को जागरूक करना। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुपरवाइजर रचना ने महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर शपथ भी दिलाई।

    सुपरवाइजर रचना ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा व उनके कल्याणार्थ अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। विश्व के प्रत्येक क्षेत्र में आज बेटियां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। इसके अतिरिक्त खेलों में भी अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करके देश व विदेशों में अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य, बेटियों के गिरते हुए अनुपात को बढ़ाना व लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करना, बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षण के उपाय करना, बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करना और उनकी भागीदारी बढ़ाना है।

    पोषण सहायक बेंअत कौर ने कार्यक्रम में पोषण माह अभियान बारे जागरूक करते हुए बताया कि महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए घरेलू व्यजंनों की ओर अधिक ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि महिलाओं को पोषण युक्त आहार ही लेना चाहिए जिसमें मोटा अनाज व हरि पत्तेदार सब्जियों को शामिल करना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को पौष्टिक भोजन को बनाने के तरीके व पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। इस मौके पर सरपंच राम कुमार, पीएचसी अधिकारी रमेश कुमार, एमपीएचडब्ल्यू श्रवण, एएनएम बबिता सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व क्षेत्र की महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *