लोगों के काम प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं अधिकारी : कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली
टोहाना / 27 सितंबर / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित तहसील कार्यालय व दोपहर बाद नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने तहसील में लंबित रजिस्ट्री व इंतकाल की रिपोर्ट तलब की और अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे लंबित मामलों का तुरंत निपटान करें। कैबिनेट मंत्री ने तहसील कार्यालय में पटवारियों से बातचीत की और रजिस्ट्री व इंतकाल की की रिपोर्ट ली।
उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए की जनता के कार्य निश्चित समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करे। लोगों का काम प्राथमिकता के आधार पर करें। किसी भी कार्य का अनावश्यक रूप से लंबित ना रखा जाये। उन्होंने कहा कि जितनी भी रजिस्ट्री लंबित है उनको जल्द पूरा किया जाए और रजिस्ट्री से संबंधित कार्यों के लिए नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने नगर परिषद कार्यालय में हाजिरी रजिस्टर चेक करते हुए उपस्थित कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि शहर में नियमित साफ सफाई की जाए। उन्होंने कहा कि साफ सफाई को लेकर किसी भी नागरिक को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। नागरिकों की शिकायत पर नगर परिषद अधिकारी त्वरित कार्रवाई करते हुए साफ व्यवस्था दुरस्त करवाये।
उन्होंने कहा कि अगर किसी भी कर्मचारी की रिश्वत संबंधी कोई शिकायत आती है, तुरन्त उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार मामले में सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है, इसलिए कर्मचारी इस प्रकार के कार्य में संलिप्तता ना रखें। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि समय पर कार्यालय में आए व कार्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाले नागरिकों के साथ उचित व्यवहार करें।