January 22, 2025

बुजुर्गों की समस्याओं का तत्परता से करें समाधान : सेशन जज डीआर चालिया

0

फतेहाबाद / 27 सितंबर / न्यू सुपर भारत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ने हांसपुर रोड पर स्थित सदगुरु कृपा अपना घर का निरीक्षण किया। उन्होंने वरिष्ठ बुजुर्गों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गों को विभिन्न जरूरतों व समस्याओं को सुनने के उपरांत प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर उपस्थित बुजुर्गों से उनके रहन-सहन खान पान के बारे में पूछताछ की।

उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है और इनकी देखभाल करना हमारा परम कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके दौरान उन्होंने बुजुर्गों को दी जाने वाली मेडिकल व अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। सेशन जज डीआर चालिया ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें अच्छा खाने पीने व मौसम के अनुसार अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा व बदलते मौसम के प्रभाव से सचेत रहने को कहा। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समप्रीत कौर, स्वामी सदानंद प्रणामी गौ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान विनोद तायल व सचिव अशोक भुक्कर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *