अधिकारी अपने कार्यों को ईमानदारी व निष्ठा से पूर्ण करें : डीसी अजय सिंह तोमर
फतेहाबाद / 27 सितंबर / न्यू सुपर भारत
जिला को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में अधिकारी अह्म योगदान दें। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी इस बारे अवगत करवाए। भ्रष्टाचार में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी संलिप्त पाया जाता है तो सबूत के आधार पर उन्हें नियमानुसार सीधा बर्खास्त किया जाएगा। ये निर्देश उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि लंबित निशानदेही, सामान्य गिरदावरी खरीफ 2023, कृषि गणना रिपोर्ट इत्यादि की रिपोर्ट शीघ्र उपायुक्त कार्यालय में देना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार से कहा कि वे अपनी-अपनी कोर्ट में सुनवाई करें और लंबित मामलों को तुरंत निपटाए। अधिकारी अपने कार्यों को ईमानदारी व निष्ठा से पूर्ण करे। लापरवाही व कोताही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ उचित नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त ने सभी एसडीएम, नगराधीश, सभी तहसीलदार से कहा कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की समय-समय पर बैठकों का आयोजन कर उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं सेवाओं का समयबद्ध तरीके से पात्र व्यक्तियों को लाभ देने तथा गलत कार्यों से परहेज करने बारे जागरूक करें। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि जिला में भविष्य में कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत ना लें, यह सुनिश्चित करें। जिला को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में अपना अह्म योगदान दें। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि पटवारी व कृषि विभाग के अधिकारी किसान के खेतों में जाकर ही सही वेरिफिकेशन का कार्य करें।े
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे जमाबंदी, इंतकाल के कार्यों को तत्परता से निपटाए।
इसके अलावा राजस्व संबंधित कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर निपटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार के बकाया वसूली को प्राथमिकता के आधार पर रिकवर कर सरकारी खजाने में जमा करवाएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी बकाया वसूली जैसे माल आबियाना, स्टांप ड्यूटी, बैंक ड्यूज, कोर्ट जुर्माना की बकाया वसूली करें। अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को लेते हुए परिणाम दें। उन्होंने कहा कि सरकारी बकाया वसूली में किसी भी प्रकार की ढीलाई ना हो। बैठक में एसडीएम प्रतीक हुड्डा, राजेश कुमार, जगदीश चंद्र, सीटीएम सुरेश कुमार, अंडरट्रेनी एचसीएस मोनिका सहित तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद रहे।