विज्ञान ड्रामा में मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्दाछोई की टीम रहीं प्रथम
टोहाना / 27 सितंबर / न्यू सुपर भारत
खण्ड स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय टोहाना में करवाया गया, जिसमें राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्दाछोई की टीम ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया।
खंड शिक्षा अधिकारी राम रतन ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जितना भी सीखो व पढो उसको बारीकी व गहनता की होती है। उन्होंने कहा कि आज विज्ञान ड्रामा के माध्यम से बच्चों ने जागरूकता की अलख जगाई है, जिसका समाज को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जगतार सिंह ने बताया की इस प्रतियोगिता में जीएसएसएस समैण की टीम ने दूसरा जबकि आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्हैड़ी की टीम को तीसरा स्थान मिला। उन्होंने बताया की निर्णायक की भूमिका में प्रवक्ता पूजा व कंचन शामिल रहे।