December 24, 2024

विभिन्न स्कूल के बच्चों ने पीटी, डंबल व लेजियम शो की दी शानदार प्रस्तुतियां

0

टोहाना / 24 जनवरी / न्यू सुपर भारत

 गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बुधवार को लघु सचिवालय परिसर में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में रतिया विधायक लक्ष्मण नापा बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य ढंग से मनाने के लिए इस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। डीपी बलवान सिंह ने परेड, पीटी, डम्बल व लेजियम की प्रस्तुतियां को राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप बनाने के लिए बच्चों को बताया। अंतिम रिहर्सल में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं की परेड की टुकडयों ने मार्चपास्ट किया। छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी शो, डबल शो व लेजियम की शानदार प्रस्तुति दी गई।

गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में स्कूली विद्यार्थियों ने सामाजिक संदेश के साथ देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकियां भी प्रस्तुत की जायेगी। महाराजा अग्रसेन स्कूल टोहाना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना, आरोही माडल स्कूल कन्हड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्हड़ी, बजरंग मॉडल स्कूल टोहाना,

गवर्नमेंट स्कूल रत्ताखेडा, माडल केएम स्कूल, सागर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। सागर पब्लिक स्कूल टोहाना, आदर्श हाई स्कूल, गुरु नानक पब्लिक स्कूल टोहाना, बाल विद्या मंदिर, एसवीएम हाई स्कूल, महाराजा अग्रसेन स्कूल, माडल केएम स्कूल के विद्यार्थियों ने पीटी शो, डबल शो, व लेजियम शो में हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रिन्सिपल सुनील बंसल, डीपी बलवान सिंह, पीजीटी कर्मबीर सिंह, अध्यापक पूनम छाबड़ा सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *