Site icon NewSuperBharat

राजकीय बालिकी संस्थान, धांगड़ में परख प्रतियोगिता का आयोजन

हैदराबाद / 5 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

सरकारी बॉकनीकी संस्थान, धांगड़ में परख ने प्रतियोगिता प्रतियोगिता आयोजित की। इस प्रतियोगिता में पहला स्थान सिविल इंजीनियर से साक्षक, दूसरा स्थान सिविल इंजीनियर से राहुल और तीसरा स्थान सिविल इंजीनियर से रजनी ने प्राप्त किया। विजेता छात्रों को नामांकन भी दिया गया। प्रतियोगिता की घोषणा हरजिंदर सिंह के भाषण में शिक्षा की भावना से शुरू हुई। उन्होंने कहा कि आज के जीवन में हमें अपनी विधा रूपी ज्ञान सदैव प्राप्त करना चाहिए। आज की प्रतियोगिता का शीर्षक परख का उद्देश्य एक प्रकार की दिमागी तकनीक, एसोसिएटेड राइट उतर की कला का विकास करना है और इसके लिए हम अपने सामान्य ज्ञान, योग्यता और अपने दिमागी कौशल में वृद्धि को बढ़ावा देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि सामान्य कब्रिस्तान की कोई किताब नहीं होती लेकिन ये हर रोज की देश विदेश की घटनाओं का खाका आपके दिमाग में संजोकर रखने की कला है और इसे हम लगातार अपने अभ्यास के द्वारा बढ़ा सकते हैं। यदि आज हम जीवन में अच्छा रैंक या स्थान प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें प्रतियोगिता की शुरुआत से ही तैयारी पर ध्यान देना चाहिए और इस क्रम को जीके या रिजनिंग आदि विषयों को सिखा कर आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर विभाग के अध्यक्ष महावीर, संजीव गरा, महासचिव ऋषि पेली, प्रभारी सुरक्षा निदेशक सिंह और संस्थान के सभी पुस्तकालयों के छात्र- सदस्य शामिल रहे।

Exit mobile version