January 22, 2025

श्री कृष्ण कथा व सम्मलेन के बियॉन्ड सीया, नारनौल व राजस्थान की श्री कृष्ण गौ पौराणिक कथाओं व नन्दीशालाओं का भी होगा रहस्य

0

हैदराबाद / 1 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

स्वामी सदानंद प्रणामी गौ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हांसपुर रोड स्थित श्री सद्गुरु कृपा घर का 5वां वार्षिक महोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्रज पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी, स्वामी मुकुंद शरण महाराज रिचाधि धाम विहारी, स्वामी ज्योतिषानंद महाराज अजमेर, स्वामी सुरेश्वर महाराज हरिद्वार, स्वामी गोपाल जी महाराज महाराज हरिद्वार, स्वामी दीपक जी महाराज हरिद्वार को दिया आशीर्वाद।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य इंद्रेश कुमार, उड़ीसा के पूर्व राज्य प्रो. गणेशी लाल ने भाग लिया। कार्यक्रम को आयोजित करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि जनपदवासियों को अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर में 7 से 21 जनवरी तक होने वाले मूर्ति महोत्सव में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की भी जानकारी दी। महोत्सव की साक्षी जिला एवं सत्र न्यायाधीश जज जत्था चालिया एवं मुख्य पीठासीन न्यायाधीश समप्रीत कौर ने की एवं स्वागतकर्ता अग्रवाल सभा के संरक्षक देवी गुड़िया तयाल रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सीओवीओएम से न्यूनतम सोनीपत दुग्गल, कांग्रेस नेत्री कृष्णा पूनियां, हरियाणा गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भानीराम मंगला व अग्रवाल सभा के प्रधान सुभाष गर्ग मौजूद रहे।

आमंत्रित अतिथि के तौर पर बेल्जियम आश्रम से एस. गुरविन्द्र सिंह कार्यक्रम में विद्वान की। श्री कृष्ण कथा एवं गौ औषधालय के सहयोग एवं परमहंस संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के परम सानिध्य में इस वार्षिक महोत्सव के तहत श्री कृष्ण कथा एवं गौ परिषद का आयोजन किया गया

कार्यक्रम में स्वामी सदानंद जी महाराज कथा वाचन में गौसेवा का महत्व बताया गया। इस पर सदानंद जी महाराज व तीर्थयात्रियों द्वारा सीयाल जिले के पंजुआना व पक्के प्लांट के अलावा नारनौल व राजस्थान के जनाना वैयासर में श्री कृष्ण प्रधानमंत्री व नंदीशालाओं का स्वामी बनने का अवसर भी मिला। प्रमुख विनोद तायल और स्वामी सदानंद प्रधान गौ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के अशोक भुक्कर ने आए संत महात्माओं और अनुयायियों का स्वागत किया और श्री सतगुरु कृपा अपना घर आश्रम की अब तक की गहराई पर विस्तार से जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *