January 1, 2025

जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं

0

मुबारकाबाद / 30 नवंवर / न्यू सुपर भारत

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ के आनोशियल स्थानीय डेवी पुलिस लाइन में जिला वैज्ञानिक जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. पंकज ने छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति निरंतर परामर्श के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने खान-पान और स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा तभी हम सही पढ़ेंगे और अपने लक्ष्य को भी प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर सोनम कपूर, अमित बैनीवाल, आशा आहूजा, फकीर चंद ने सभी छात्रों के स्वास्थ्य की जांच और ब्लड ग्रुपिंग की। जिला वैज्ञानिक जेआरसी कैम्प में स्वास्थ्य विभाग भट्टू से पधारे डॉ. कौशल शर्मा ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए सलाह दी और नशे से शरीर पर होने वाले प्रभाव के बारे में भी विस्तार से बताया।
इसके अलावा कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह व फास्ट एड लेक्चरर संतोष सेवदा ने फास्ट एड की जानकारी दी।

इस दौरान विभिन्न गेमप्ले का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व राज्य पुरस्कार विजेता श्रृति मोंगा ने किया। सोलो गीत में प्रथम डोली (पीएम श्री राकवमावि, गाजियाबाद), द्वितीय विश्राम सिंह (रावमावि, खुंदन) और तृतीय सुनील (रामवि, बस्ती बलदिया), भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अमृता देवी (पीएम श्री राकवमावि, निजामाबाद), द्वितीय शीतला (डीए पुलिस पुलिस) पब्लिक स्कूल, सोनीपत), तृतीय ज्योति (राकवमावि, बड़ोपल), कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम सविना (पीएम श्री राकवमावि, नासिक), तृतीय साक्षी (राकवमावि, बड़ोपल), तृतीय साक्षी (राकवमावि, बड़ोपल), प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम अमुता व सविना (पीएम श्री राकवि, जयपुर), द्वितीय पंकज व रमेश (रावमावि, ढिंगसरा), तृतीया शंका, सोनिया (राकवमावि, भोडिया सचिव) ने स्थान प्राप्त किया। इस पर रेडक्रॉस के सचिव श्याम सुंदर, प्रिंसीपल शर्मा, रेडक्रॉस के उप-अध्यक्ष सुरूर चुघ समेत अन्य नियुक्तियां नियुक्तियां रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *