फतेहाबाद / 25 नवंबर / न्यू सुपर भारत
कमिशनर एवं रोल ऑब्जर्वर हिसार गीता भारती ने रविवार को वोट बनाने की विशेष अभियान के अंतर्गत बीएलओ के कार्य की जांच की। उन्होंने धांगड़ व बड़ोपल के मतदान केंद्रों की चेकिंग करते हुए बीएलओ को ध्यानपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये।
चेकिंग के दौरान सभी बीएलओ हाजिर पाए गये तथा सभी का कार्य संतोषजनक पाया गया। उन्होंने बड़ोपल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, धांगड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा वोट बनाने के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, नायब तहसीलदार चुनाव राज कुमार व ईशवर सिंह आदि मौजूद रहे।