राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा की एनएसएस यूनिट ने चलाया सफाई अभियान
फतेहाबाद / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत
राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में शुक्रवार को एनएसएस यूनिट द्वारा सफाई अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़ चढक़र कर भाग लिया। इस सफाई अभियान के दौरान स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय के सभी छात्राओं को सफाई अभियान के लिए प्रेरित किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता रखने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया और साथ ही साथ अपने घर के आसपास व गांव में भी सफाई अभियान चलाने के लिए जागृत किया।
छात्राओं ने कॉलेज परिसर में सफाई अभियान के अंतर्गत पूरे कॉलेज में सफाई का कार्य किया। सहायक प्रोफेसर मीनाक्षी ने स्वयं सेविकाओं को बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का मूल उद्देश्य भारत को कचरा मुक्त बनाना है। इस अभियान के तहत स्वच्छता संदेशों को घर-घर, गली-गली पहुंचना ही हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। स्वच्छता अभियान स्वैच्छिक होना चाहिए, महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि के रूप में 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के दौरान सहायक प्रोफेसर मीनाक्षी, एक्सटेंशन लेक्चरर सारिका, डॉ. ममता व डॉ. कविता उपस्थित रहे।