January 1, 2025

उच्च शिक्षा ग्रहण कर विद्यार्थी अपना भविष्य उज्ज्वल बनाए : एसीएस आनंद मोहन शरण

0

फतेहाबाद / 23 नवंबर / न्यू सुपर भारत

उच्च शिक्षा ग्रहण कर विद्यार्थी अपना भविष्य उज्ज्वल बनाए। विद्यार्थी स्वयं अपनी काबिलियत पर सक्षम हो और परिवार, समाज, शिक्षण संस्थान व देश का नाम ऊंचा करने में अह्म रोल अदा करें। विद्यार्थियों की कॉलेजों में नीवं रखी जाती है और उसके उपरांत उच्च एवं डिग्री प्राप्त करके विद्यार्थी समाज में अपना जीवन व्यतीत करता है। इसलिए हर व्यक्ति को समाज व राष्ट्र के नव निर्माण अह्म भूमिका निभाने का कार्य करना चाहिए।

यह बात उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इससे पहले एसीएस आनंद मोहन शरण व उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने महाविद्यालय में आरयूएसए प्रोजेक्ट के तहत नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के उपनिदेशक डॉ. सुखविंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता आदि मौजूद रहे।

दीक्षांत समारोह में उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपनी डिग्री पूरी करने पर बधाई दी व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने फतेहाबाद में खुले नए महाविद्यालय की चर्चा करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार प्रत्येक 20 किलोमीटर के दायरे में एक महाविद्यालय की स्थापना करना चाहती है ताकि किसी भी विद्यार्थी को उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने नई शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण पहलुओं से छात्रों को परिचित करवाया। समारोह में लगभग 450 छात्राओं ने एसीएस आनंद मोहन शरण व अन्य अतिथियों से डिग्री प्राप्त की।

समारोह की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, जिला उपायुक्त अजय सिंह तोमर, एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा उपनिदेशक डॉ. सुखविंदर सिंह, प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र ज्याणी, डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. राकेश कुमार सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया और महाविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों बारे जानकारी दी। एसीएस आनंद मोहन शरण ने महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों व सभी छात्रों से भी परिचय प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *