January 1, 2025

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए जरूरी दिशा निर्देश

0

फतेहाबाद / 22 नवंबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि साल 2022 में खरीफ सीजन में हुई भारी बरसात के कारण खेतों में हुए जलभराव से नरमा, धान व अन्य फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा राशि 125 करोड़ 15 लाख 78 हजार रुपये सरकार की ओर से प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद उपमंडल के किसानों के फसल खराबे के लिए लिए 122 करोड़ 37 लाख 91 हजार रुपये, टोहाना उपमंडल के लिए दो करोड़ 8 लाख 93 हजार रुपये तथा रतिया उपमंडल के लिए 60 लाख 6 हजार रुपये की राशि सरकार द्वारा मुआवजा के रूप में जारी की गई है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इस राशि को संबंधित किसानों को आबंटित करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि 2022 में मानसून सीजन में हुई बरसात के कारण जिले के खेतों में जलभराव होने से फसलों में काफी नुकसान हुआ है जिसकी सरकार ने स्पेशल गिरदावरी करवाई गई थी। उसी के आधार पर यह मुआवजा राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह राशि संबंधित एसडीएम के माध्यम से तहसीलों व उप तहसीलों में भेजी जाएगी जहां से पटवारियों के माध्यम से मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार व जगदीश चंद्र, सीटीएम सुरेश कुमार, डीआरओ राज कुमार भोरिया, तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, बलराज जाखड़, अचिन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *