January 1, 2025

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रवि कुमार, लेखन में साक्षी व फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पलक ने पाया प्रथम स्थान

0

फतेहाबाद / 18 नवंबर / न्यू सुपर भारत

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोड़िया खेड़ा के प्रधानाचार्य/नोड़ल अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग, हरियाणा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम एमएम कॉलेज के सभागार हॉल में आयोजित किया जा रहा है। युवा महोत्सव के प्रथम दिन 12 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें से प्रथम दिन पोस्टर मेकिंग, लेखन प्रतियोगिता व फोटाग्राफी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पोस्टर मेकिंग में कुल 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से रवि कुमार गांव मेहूवाला ने प्रथम, हेमंत कुमार गावं मेहूवाला ने द्वितीय व जगदीप सिंह बाहम्णवाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  लेखन प्रतियोगिता में कुल 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से साक्षी गांव खाबड़ा कंला ने प्रथम व पलक गांव चन्दड ने द्वितीय व महक फतेहाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में कुल 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से पलक गांव चन्दड ने प्रथम स्थान, सुनील कुमार गांव थेड़ी व सौरभ कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

युवा महोत्सव में दूसरे दिन विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागियों ने सोलो-फोक डांस, ग्रुप फोक डांस, भाषण प्रतियोगिता, फूड प्रतियोगिता में भाग लिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोड़िया खेड़ा की छात्रा कुसुम ने सोलो फोक डांस (काला-काला कहवै गुजरी, मत काले का जिकर करै) गाने पर अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी। इस युवा महोत्सव में सभी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों की प्रस्तुति का आंकलन हेतू सतीश कुमार, डॉ. प्रवीन कादियान, आजाद सिंह, अशोक विशिष्ट, पवन कुमार, अमन राठी, जोनी कुमार व उषा बंसल जज के तौर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *