Site icon NewSuperBharat

बाग वर्कर से संबंधित कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

फतेहाबाद / 18 नवंबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि अमरुद उत्कृष्टता केंद्र, भूना पर वर्ष 2023-24 में नर्सरी वर्कर से संबंधित कोर्स करवाया जाना है। इच्छुक प्रार्थी 20 नवंबर से 27 नवंबर की सायं 5 बजे तक उद्यान विभाग की वेबसाइट www.kaushal.hortharyana.gov.in के माध्यम से उक्त प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोर्स के लिए प्रार्थी का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतू प्रार्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षण के लिए अमरुद उत्कृष्टता केंद्र, भूना पर सीटों की संख्या पांच हैं। प्रार्थी हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए। प्रार्थियों का चयन कक्षा 10वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर होगा। उपायुक्त ने बताया कि काउंसलिंग 28 नवंबर को सुबह 10.30 बजे अमरुद उत्कृष्टता केंद्र, भूना में होगी। आवेदनकर्ता अपने जरुरी कागजात जैसे कि आधार कार्ड, 10वीं कक्षा की मार्कशीट, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र की फोटो प्रति पासपोर्ट साइज फोटो एवं मूलरूप में काउंसलिंग के दौरान अपने साथ लेकर आयें। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक कारणों से कोर्स की अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रार्थी मोबाइल नंबर 7027444736 पर किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version