फतेहाबाद / 17 नवंबर / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत भूना खंड में कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप की अध्यक्षता उपमंडलाधीश राजेश कुमार ने की। कैंप में सभी बैंक व योजना से संबंधित विभागों ने भाग लिया। कैम्प का मुख्य उद्देश्य योजना से संबंधित लंबित आवेदनों का निपटान करके लाभार्थियों को लाभ देना था। कैम्प में 206 लाभार्थियों ने भाग लिया।
एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कमजोर परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जोडक़र उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करना है।
उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों के दस्तावेजों को पूर्ण करते हुए जल्द से जल्द योजना का लाभ पहुंचाया जाएं। इस मौके पर संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाई गई और पात्र परिवारों का पंजीकरण करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।