January 1, 2025

एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने स्कूली बच्चों को वितरित किए प्रमाण पत्र

0

फतेहाबाद / 14 नवंबर / न्यू सुपर भारत

बाल दिवस-2023 के उपलक्ष्य में स्थानीय बाल भवन प्रांगण में जिला बाल कल्याण परिषद् की ओर से जिला स्तरीय बाल दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रहम्जीत सिंह रांगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में एडीसी ने राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं के विभिन्न ग्रुपों के 38 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 516 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों की अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी चर्चा की। उन्होंने बच्चों को जागरूक बनने की प्रेरणा के साथ-साथ जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीसी डॉ. रांगी ने कहा कि बाल कल्याण परिषद द्वारा पूरा साल बच्चों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं व गविविधियों का आयोजन किया जाता है, जिनका मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढक़र भाग लें। इससे जीवन में आगे बढऩे की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम के दौरान बाल भवन परिसर में बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग व अन्य कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई,

जिसका एडीसी ने अवलोकन किया और बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की खूब सराहना की।
इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 16 से 23 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं का जिला स्तर पर कक्षा प्रथम से कक्षा 12वीं तक विभिन्न ग्रुपों में एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, एकल गान, ग्रुप गान, फैन्सी ड्रैस, बेस्ट ड्रामेबाज, कार्ड मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, कैन्डल डेकोरेशन, स्कैचिंग ऑन द स्पाट, थाली/कलश डेकोरेशन, फन गेम्स, रंगोली व भाषण प्रतियोगिता इत्यादि आयोजन किया गया तथा जिसमें बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकलाएं, पोस्टर मेकिंग, कार्ड मेकिंग व क्ले मॉडलिंग प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *