फतेहाबाद / 7 नवंबर / न्यू सुपर भारत
जिला नगर आयुक्त एवं आरटीए सचिव संजय बिश्रोई ने मंगलवार को नगर परिषद, फतेहाबाद की डंपिंग साइट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डंपिंग साइट पर बहुत सी कमियां पाई गई जैसे कि कूड़े का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। साथ ही घर-घर से कूड़े का सेग्रीगेशन नहीं किया जा रहा है। इस पर जिला नगरायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित ठेकेदार (फर्म डिंग मैनपावर, सिरसा) पर नियमानुसार दो लाख रुपये जुर्माना लगाया जाए।
साथ ही ठेकेदार को हिदायत दी जाए कि अपने कार्य को निष्ठा से करें अन्यथा उसका कार्य निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिला नगर आयुक्त ने चिल्ली झील व अन्य जगह का निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अमित कौशिक, कार्यकारी अभियंता ऋषिकेश चौधरी व मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।