January 22, 2025

यूथ रेडक्रॉस से जुडक़र युवा समाज में सार्थक बदलाव लाने वाले प्रहरी बनें : एसडीएम राजेश कुमार

0

फतेहाबाद / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से फतेहाबाद के एमएम कॉलेज में 5 दिवसीय यूथ रेडक्रॉस कैम्प का शुक्रवार को उपमंडलाधीश राजेश कुमार द्वारा बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ किया गया। एसडीएम ने रिबन काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला हॉयर एजुकेशन ऑफिसर राजेश मेहता रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने एसडीएम व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। जिला रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने कैम्प की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जिलेभर के कॉलेजों से आए विद्यार्थियों व काउंसलर्स को संबोधित करते हुए एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि यूथ रेडक्रॉस एक ऐसा मंच है जो मानवीय बनने के लिए प्रेरित करता है। यूथ रेडक्रॉस से जुडक़र युवा समाज में सार्थक बदलाव लाने वाले प्रहरी बनें। एसडीएम ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यूथ रेडक्रॉस एक मूवमेंट है, एक मिशन है, एक विचारधारा है, जिससे समाज को बदला जा सकता है। उन्होंने यूथ रेडक्रॉस वालिंटियर्स से सामाजिक व लैंगिक समता लाने के लिए कार्य करने को प्रोत्साहित किया। एसडीएम ने एमएम कॉलेज द्वारा किए गए प्रबंधों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल में ऐसा हरा-भरा महाविद्यालय नहीं देखा, जहां विद्यार्थियों को हर तरह की सुविधाएं मिल रही हो।

जिला रेडक्रास सचिव श्याम सुंदर ने युवाओं से जीवन में समाज सेवा करते हुए आगे बढऩे का आह्वान किया। उन्होंने वाईआरसी वालिंटियर्स से पर्यावरण प्रदूषण बारे समाज में अलख जगाने की अपील की। एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ युवा समाज के प्रति अपनी भूमिका का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें। जिला हॉयर एजुकेशन ऑफिसर राजेश मेहता ने कहा कि शिक्षा का असल उद्देश्य स्वयं के साथ-साथ अपने आसपास के लोगों के जीवन को भी बेहतर बनाना है। निस्वार्थ सेवा भावना हमें रेडक्रॉस जैसे संगठनों से प्राप्त होती है। कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंची मुख्तयार सिंह मैमोरियल कॉलेज बहबलपुर से अमन, बुलंद उड़ान संस्था से अंजू वर्मा, एसजीएम गुरूकुल फतेहाबाद से प्रदीप मांझू और एमएम कॉलेज से प्रो. ज्योति नागपाल ने भी अपने विचार रखे और विद्यार्थियों को मोटिवेट किया।

एमएम कॉलेज यूथ रेडक्रॉस इंचार्ज प्रो. प्रतिभा मखीजा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि यह 5 दिवसीय कैम्प 22 से 26 सितंबर तक चलेगा। इस कैम्प में जिले के 12 कॉलेजों के 120 छात्र-छात्राएं और काउंसलर्स भाग ले रहे हैं। इस कैम्प में अपने विषय के विशेषज्ञ एवं मोटिवेटर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां देकर जागरूक करने का काम करेंगे।

इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। कैम्प का समापन 26 सितम्बर को होगा। समापन अवसर पर कैम्प में भाग लेने वाले विद्यार्थियों व काउंसलरों को जिला प्रशासन व रेडक्रॉस की ओर सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। समापन समारोह में मुख्यअतिथि हरियाणा राज्य रेडक्रॉस के महासचिव मुकेश अग्रवाल होंगे। इस अवसर पर प्रो. ज्योति नागपाल, प्रो. विजय गोयल, प्रो. सुरेन्द्रपाल सिद्धु, एसएस मल्होत्रा, डिप्टी सुपरीडेंट अनु जिंदल, रमनदीप सिंह, प्रो. नितिन सचदेवा सहित जिलेभर के कॉलेजों के विद्यार्थी व काउंसलर्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *