टोहाना / 3 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
महिला एवं बाल विकास विभाग टोहाना द्वारा ब्लॉक स्तरीय सर्वोतम माता पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वोत्तम माताओं को इनाम राशि के साथ सम्मानित किया गया। सुपरवाइजर कर्मजीत कौर ने बताया कि जो माता अपना व अपने बच्चे के स्वास्थ्य, बेटियों की देखभाल सहित अन्य नियमों का पालन करती है, उन्हें सर्वोत्तम माता घोषित किया जाता है। इस अवसर पर डॉ विकास बंसल ने सर्कल स्तर पर सर्वोत्तम आने वाली माताओं का साक्षात्कार लिया। इस साक्षात्कार में माता व बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित प्रश्र पूछे गए तथा जिन माताओं ने अपने व अपने बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा हुआ है, उन्हें विजेता घोषित किया गया।
ब्लॉक स्तर पर आयोजित सर्वोतम माता पुरस्कार प्रतियोगिता में टोहाना से अनुराधा प्रथम, डांगरा से प्रियंका द्वितीय व जमालपुर से करमजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले विभाग द्वारा सर्कल स्तरीय सर्वोतम माता पुरस्कार प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सर्कल स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं ने ब्लॉक स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लिया। इस मौके पर सुपरवाइजर रचना, सुमन मलिक, सुमन बेनीवाल व पोषण सहायक बेंअत कौर भी मौजूद रहीं।